एक दोस्त की तलाश है मुझे

इतने दोस्तो मे भी एक दोस्त की तलाश है मुझे
इतने अपनो मे भी एक अपने की प्यास है मुझे

छोड आता है हर कोइ समन्दर के बीच मुझे........
अब डूब रहा हु तो एक साहिल की तलाश है मुझे

लडना चाहता हु इन अन्धेरो के गमो से
बस एक शमा के उजाले की तलाश है मुझे

तंग आ चुका हु इस बेवक्त की मौत से मै
अब एक हसीन जिन्दगी की तलाश है मुझे

दीवना हु मै सब यही कह कर सताते है मुझे
जो मुझे समझ सके उस शख्श की तलाश है मुझे....!!

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !


कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है !
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूँ , तू मुझसे दूर कैसी है !
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!

मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है !!
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं !
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है !!

समंदर पीर का है अन्दर, लेकिन रो नही सकता !
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नही सकता !!
मेरी चाहत को दुल्हन बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता !!

भ्रमर कोई कुमुदनी पर मचल बैठा तो हँगामा
हमारे दिल में कोई ख्वाब पला बैठा तो हँगामा,
अभी तक डूब कर सुनते थे हम किस्सा मुहब्बत का
मैं किस्से को हक़ीक़त में बदल बैठा तो हँगामा !!!

इंजिनियर


इंजिनियर वो है जो अक्सर फसता है
इंटरव्यू के सवाल मे
बड़ी कंपनियों की चाल मे
बॉस और क्लाइंट के बवाल मे

इंजिनियर वो है जो पक गया है
मीटिंग्स की झेलाई मे
SUBMISSIONS की गहराई मे
टीमवर्क की छटाई मे

इंजिनियर वो है जो लगा रहता है
सेड्युल को फैलाने मे
टारगेट्स को खिसकाने मे
रोज़ नए -नए बहाने मे

इंजिनियर वो है जो
लंच टाइम मे ब्रेकफास्ट करता है
डिनर टाइम मे लंच करता है
कैम्मुटेशन के वक़्त सोया करता है

इंजिनियर वोह है जो पागल है
चाय और समोसे के प्यार मे
सिगरेट के खुमार मे
बर्ड वाचिंग के विचार मे

इंजिनियर वोह है जो खोया है
REMINDER के जवाब मे
न मिलने वाले हिसाब मे
बेहतर भविष्य के ख्वाब मे

इंजिनियर वो है जिसे इंतज़ार है
वीकएंड NIGHT मनाने का
बॉस के छुट्टी पर जाने का
इन्क्रीमेंट की खबर आने का

इंजिनियर वो है जो सोचता है
काश पढाई पे ध्यान दिया होता
काश TEACHER से पंगा न लिया होता
काश इश्क न किया होता

Friends

I think the most precious thing in life is Friends.
All other relationships are based on self-interests.
The moment interests clash ; all love, affection vanish.
Not so in friendship.

Friendship is not related to age, sex, status, terms or conditions.
No logic, no motive, no plans, no ends .
Just an acceptance of, an admiration for,
a best wish for other human - being , plant or pet .
I firmly believe that -
One can not be a good parent, a good child, a good spouse,
a good worker or manager, a good teacher, a good pupil,
name any relationship, without being able to be
First a Good Friend !!

In life nothing is more joy than company of good friends .
And nothing is more strength than true friends on your side .

अब क्या डुबोयेंगीं मुझे तूफां की ये मौजें

अब क्या डुबोयेंगीं मुझे
तूफां की ये मौजें
साहिल हूँ समुन्दर का
कोई कस्ती नहीं हूँ मैं !

अब क्या बुझायेंगी मुझे
गम की ये आंधियां
जलता हूँ अनल जैसे
कोई दीपक नहीं हूँ मैं !

ना खौफ रहबरी का
ना डर है दुश्मनों से
अभेद दुर्ग हूँ एक
कोई बस्ती नहीं हूँ मैं !

दरिया को मोड़ने का
रखता हूँ हौसला भी
जरा, लड़ने दे वक़्त से
अभी हारा नहीं हूँ मैं !

मंथन तो कर के देख
अमृत भी मिलेगा
समेटे हूँ मैं सागर को
कोई दरिया नही हूँ मैं !!

मुझे आवाज़ दे लेना

मुझे आवाज़ दे लेना कभी जब आंख छलके तो ...
कभी जो दिल न संभले तो ...
मुझे आवाज़ दे लेना ...
कभी जब दूर हो कोई ...
बहुत मजबूर हो कोई ...
कोई आवाज़ न दे तो ...
मुझे आवाज़ दे लेना ...
कोई आंसू न पोंछे तो ...
कोई हसने से रोके तो ...
कोई तुम को सताये तो ...
मुझे आवाज़ दे लेना ...
कभी जब दिन न गुज़रे तो ...
कभी जब रात पड़ जाये ...
कभी दिन में अँधेरा हो ...
मुझे आवाज़ दे लेना ...
मैं तेरे साथ रहता हु ...
मगर फिर भी गुज़ारिश हे ...
कभी जब दिल रुलाये तो ...
मुझे आवाज़ दे लेना ...

दिल मे मेरे, बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहीये

दिल मे मेरे, बसने वाला किसी दोस्त का प्यार चाहीये,

ना दुआ, ना खुदा, ना हाथों मे कोई तलवार चाहीये,

मुसीबत मे कीसी एक प्यारे साथी का हाथों मे हाथ चाहीये,

कहूँ ना मै कुछ, समझ जाए वो सब कुछ,
दिल मे उस के, अपने लिए ऐसे जज़्बात चाहीये,

उस दोस्त के चोट लगने पर हम भी दो आँसू बहाने का हक़ रखें,
और हमारे उन आँसुओं को पोंछने वाला उसी का रूमाल चाहीये,

मैं तो तैयार हूँ हर तूफान को तैर कर पार करने के लिए,
बस साहील पर इन्तज़ार करता हुआ एक सच्चा दिलदार चाहीये,

उलझ सी जाती है ज़िन्दगी की किश्ती दूनीया की बीच मँझदार मे,
इस भँवर से पार उतारने के लिए किसी के नाम की पतवार चाहीये,

अकेले कोई भी सफर काटना मुश्किल हो जाता है,
मुझे भी इस लम्बे रास्ते पर एक अदद हमसफर चाहिए,

यूँ तो 'मित्र' का तमग़ा अपने नाम के साथ लगा कर घूमता हूँ,
पर कोई, जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त चाहीये

in short i love to make friends samje

टूटते तारों के असर की वो अदाएँ याद हैं,

टूटते तारों के असर की वो अदाएँ याद हैं,

बाहों मे सिमटने वाली वो हवाएं याद हैं,

ख्वाबों के फूलों पर थिरकती थी ख्वाहिशों की बूंदे,
आज प्यासे हैं लब,
फिर भी उनकी तरावट याद है,

ना जाने कितनी मासूम कोशिशें की
हमने पानी पर नाम लिखने की,
पर हर बार बहते अक्षरों की
वो मिटती लकीरे याद हैं,

दिलों के प्याले तंग हैं,
और गम हैं सिरों तक भरे हुए,

कहीं छलक ना जाए ज़िंदगी,
अब बस यही दुआएँ याद हैं,

टूटते तारों के असर की वो अदाएँ याद हैं.............