लड़का Engineer है .......

मौसी लड़का Engineer है ...
मौसी: हाय राम .. कुछ और नहीं मिला करने को ?
जय :कहाँ मौसी B.Tech करने के बाद कोई
अच्छी कंपनी लेती कहाँ है ..
मौसी :है है तो क्या B.Tech. भी किया है
जय :हाँ मौसी .. सोचा था B. Tech. करके
अच्छी जगह नोकरी मिल जायेगी ..
मौसी :ये B.Tech क्या होता है बेटा ..?
जय : मौसी ये 'बेरोजगार इंजिनियर' बनने के लिए
चार साल का कोर्से होता हे जहाँ पढाई के
अलावा हर वो काम होता हें जिसके लिए टीचर
और घरवाले मना करते हें ..
मौसी: डिग्री तो मिलती होगी न बेटा ?
जय : कहाँ मौसी डिग्री तो बहुत दूर ... रिजल्ट
का ही पता नही होता हें
मौसी :पेपर्स तो छपते होंगे ना उसके ?
जय : हाँ मोसी पर University
वी तो Engineers की हें ना .
मौसी : हाय राम.. बस यही एक
कमी बाकि थी..तो क्या university भी राम
भरोसे हें ?
जय : ना मोसी वो तो हर बार फीस टाइम पे
लेती हें ... बस बस डिग्री का पता नहीं
मौसी: अछा बेटा लड़का पढाई में केसा हें
जय :बस मोसी पुछो मत हर बार लिस्ट में टॉप
मरता हें निचे से..
मौसी :तो क्या अब तक 1 भी बार पास नही हुआ
जय :वो तो है .पर कभी कभी पास भी हो जाता है
मौसी : इसके बाद क्या करेगा ?
जय : अब मौसी एक बार बसंती से शादी हो जाये
तो कमाने वी लगेगा ..
मौसी:एक बात की दाद दूंगी बेटा भले लाख बुराई
हो तुमारे दोस्त में पर तुम्हारे मुह से तारीफ
ही निकलती हें ..
जय :अब क्या करू मोसी मेरा तो दिल ही कुछ
ऐसा हें ..में भी तो Engineer ही हु ना..
जय : तो मैं रिश्ता पक्का समझू मौसी
मौसी:बेटा , कान खोल के सुन ले , सगी मौसी हूँ
बसंती की,सौतेली माँ नही , चाहे
बसंती चपरासी चंदू से शादी कर ले पर B.Tech
वाले के साथ नहीं करेगी ...

No comments: